lirik lagu bella & uziii - confession
[bella & uziii “confession” के बोल]
[intro: bella]
u~u~uziii है क्या?
दिल में सब दबा चुका, किसी से बात नी करता
मुझको इस दुनिया से कुछ खास ज्यादा फरक नी पड़ता, i guess
ये खूनी मेरे अंदर एक घर बना के रहता है, i feel him
ये शायद मेरे सपने हैं जो मेरे आइने में मेरा ही चेहरा लेते हैं
[verse: bella]
लो जान ले लो अगर ये ठीक लगे, मैं शांत खड़ा रहूँ
या फिर कही~सुनी बात बना रहूँ, किसी की आवाज़ बना रहूँ
ये पागल हैं जो मेरे लिए जान देने आ जाते हैं
i see pain, ये इतना grief, ये इतना बोझ जीना चाहते हैं
मैं मायूस हो जाता हूँ जब ये चीज़े मेरे सामने आती हैं
आँखें नम हो जाती हैं, रातें सोना चाहती हैं
माँ के ताने खाती हैं, बस कर यार
मैं लायक नहीं हूँ, गायक नहीं हूँ, शायर नहीं हूँ, वाकिफ नहीं हूँ
शामिल नहीं हूँ, हाज़िर नहीं हूँ, मैं पागल नहीं हूँ यार मैं पागल नहीं हूँ
इस जनम तो शायद मैं किसी के भी लायक नहीं हूँ
थोड़ी दारू पीने बैठा तो कोई याद आ जाए
किसी बेवफा का call मेरे phone पे आज आ जाए
उसे इतना कोसूँगा कि आँखें उसकी भी हो नम
मेरे एक~एक घूँट में सुरूर आ जाए
आज मान लो के मेरे सर पे फितूर आ जाए
बेहोश हूँ, मेरी माँ को ये कौन बोले के मैं दुखी था या फाँसी लेने वाला था?
मेरी बहन बैठी कोसेगी कि, “भाई, तू तो जीत घर लाने वाला था
मेरे लिए दुनिया एक करने वाला था, papa की दारू छुड़ाने वाला था
मेरी college की fees देने वाला था, अब क्या होगा उन बातों का?”
असल में कोई किसी की परीक्षा नी लेता, सभी किसी को कुछ नी मानते
आँसू के आगे पैसे का वजन है, शैतान के आगे लोग भगवान के प्राण दें
मना कर खुदको मेरी जीत में शामिल होने से या तो तोड़ दे ये नफरत और अभी हमें एक होने दे
मैं लिखूँ जैसा भी, मेरी माँ को मुझपे नाज़ होने दे
मेरी ज़िंदगी को जो भी श्राप मिले उसे deepak singh aka bella के नाम होने दे
या तो मशहूर होने दे या तो बदनाम होने दे
इस लहू का रंग मिट्टी में मिलके गूढ़ा होने दे
समाज की सोच को कूड़ा मत होने दे, दोस्त
मुझे अकेला मत छोड़, बचपन से मेरी सादगी काबू नहीं है
आशिक हूँ तो धोके खाके जिंदा रहना लाज़मी भी है
मेरी शायरी औरों जैसी आम नहीं है
माफ़ी मेरे गुरूर
अगर शायरी है तो किसी की भी आम नहीं है
ये तेरा गुरूर है के शायरी आम होती है
local दोस्तों से मेरी बातचीत नहीं है
दूर के दोस्तों के पास छोटे भाई के लिए time नहीं है
i feel alone
मैं इस जंग में इतना सह के वापस जाने को ready नहीं हूँ
क्योंकि मैंने सीखा ऐसे लोगों से जो आज भी उन गलियों में hustle कर रहे
कोई नी दोस्त हम जीतेंगे, एक दिन हम जीतेंगे
ये बातें तेरे मेरे बीच में रख क्योंकि सच्ची है तो कड़वी होंगी, you know it
i still wish for humanity, i still wish for good future
इस से पहले ये सब खुद में लड़ के हो जाए destroy
i blame it one me, i blame it all only on myself
क्योंकि राख बनके किसी के सवाल का जवाब तो ना दूंगा
आखिर मर गया तो यकीन रखना मेरे जैसा कभी दुबारा ना दूंगा
ये हक़ीकत है ना
मेरी कायनात को पता है, मेरा नसीब कितना सटीक है ना
मेरे brain में एक machine है ना जो मेरे दिल की ना सुने, shhh
[outro: prabhash joshi]
बेज़ुबान मैं रहूँ ना ज़िंदगी भर
सुनो खुदा, करो मेरे सर पे कोई ऐसा करम
मेरे जज़्बात मुझे हर रात यूँ ही कोसते हैं
इनकी ये तकलीफें कर दो खत्म
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu pony up! - bastard children
- lirik lagu md chefe - estrela do rap
- lirik lagu felip (sb19) - wrath
- lirik lagu zábaz & negro beatz - solo necesito conectar
- lirik lagu 3shame - mij chas
- lirik lagu gallagher - life in rewind
- lirik lagu blvkdivmonds - yessir!
- lirik lagu prettyv! (rus) - m.d.s
- lirik lagu enuff z'nuff - fly high michelle - 1987 demo
- lirik lagu the ex-idols - sister