lirik lagu babul supriyo - ye to mumkin hi nahin
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं…
जैसे किनारे से मिलता नहीं है किनारा
जैसे ज़मीं से मिलता नहीं है सितारा
जैसे कोई ज़र्रा छू ना सके चाँदनी को
जैसे अँधेरा ना देखे कभी रोशनी को
फिज़ा की रुत हो और उसमें बाहर हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं…
क़सम है तुम्हें, जान~ए~जानाँ, अभी से भुला दो मुझे
कभी ना बने जो मैं वो अक्स हूँ, तुम मिटा दो मुझे
मेरी बात मानो हक़ीक़त को जानो, ये ज़िद छोड़ दो
किसी और सहज़ादे से तुम, सनम, अपना दिल जोड़ दो
तुम्हारी बस्म में मेरा शुमार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं…
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu solitude (will ryan) - know your place
- lirik lagu ots (only the silvas) - move on
- lirik lagu micah blue smaldone - a derelict
- lirik lagu the boys (uk band) - the first time (extended version)
- lirik lagu david guetta - stay (don't go away) [the fanatix remix]
- lirik lagu hybrid minds & dan fable - maniac
- lirik lagu apollo sissi - vodka, hände, lippen
- lirik lagu sidepiece & san pacho - taka
- lirik lagu matías oficial - hasta aqui llegue
- lirik lagu nuk - mr. 3000