lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu babul supriyo - ye to mumkin hi nahin

Loading...

ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए

ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं…

जैसे किनारे से मिलता नहीं है किनारा
जैसे ज़मीं से मिलता नहीं है सितारा
जैसे कोई ज़र्रा छू ना सके चाँदनी को
जैसे अँधेरा ना देखे कभी रोशनी को
फिज़ा की रुत हो और उसमें बाहर हो जाए

ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं…

क़सम है तुम्हें, जान~ए~जानाँ, अभी से भुला दो मुझे
कभी ना बने जो मैं वो अक्स हूँ, तुम मिटा दो मुझे
मेरी बात मानो हक़ीक़त को जानो, ये ज़िद छोड़ दो
किसी और सहज़ादे से तुम, सनम, अपना दिल जोड़ दो
तुम्हारी बस्म में मेरा शुमार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
एक अमीर का गरीब पे ऐतबार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं, तुमसे प्यार हो जाए
ये तो मुमकिन ही नहीं…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...