lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu aurum2402 - तेरे नाम की बारिशें

Loading...

[verse1]
तेरे नाम की बारिशें, गिरें मेरे ख्वाबों पर
तेरी याद की सोंधी सी, ख़ुशबू हर एक साँस पर
बिन कहे तू कह गया, हर वो बात जो अधूरी थी
तेरे बिना भी अब लगे, ज़िंदगी कुछ तो पूरी थी

[chorus]
तू चले साथ मेरे, तो सफ़र भी गीत हो जाए
हर ग़म की रात में, तेरा चेहरा मीत हो जाए
तू है जहाँ, वहीं मेरा जहाँ बस जाए
तेरे नाम की बारिशें, मुझे हर बार भिगो जाए

[verse 2]
तेरे लफ़्ज़ों में छुपे, कुछ जादू से अफ़साने हैं
तेरी आँखों की गहराई में, मेरे सारे फ़साने हैं
रातों की ख़ामोशी में, तेरा ही नाम लिखता हूँ
हर सुबह की पहली धड़कन में, तुझे ही महसूस करता हूँ

[chorus]
तू चले साथ मेरे, तो सफ़र भी गीत हो जाए
हर ग़म की रात में, तेरा चेहरा मीत हो जाए
तू है जहाँ, वहीं मेरा जहाँ बस जाए
तेरे नाम की बारिशें, मुझे हर बार भिगो जाए

[bridge]
तेरे बिना सूना सा है हर मौसम, हर ऋतु की बात
तेरे साथ चलूँ तो लगे, रुक जाए ये सारी कायनात
[outro]
तेरे नाम की बारिशें, अब आदत सी बन गई हैं
तेरी मोहब्बत मेरी साँसों में बस गई है…
तेरे नाम की बारिशें, गिरें मेरे ख्वाबों पर
तेरी याद की सोंधी सी, ख़ुशबू हर एक साँस पर


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...