lirik lagu atif aslam & sumedha karmahe - toota jo kabhi tara
किसी शाम की तरह
तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा
तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यकीं भला
टूटा जो कभी तारा, सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
हाँ मैंने सुनी है
परिओं की कहानी
वैसे ही नूर तेरा
चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी
आजा मेरी बाहों में छुपा लूं
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूं मैं आसमां भी.
ज़िन्दगी रोक दूं मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा, सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
इतनी भी हसीन मैं नहीं, ओ यारा वे
मुझसे भी हसीन तो तेरा ये प्यार है
हाँ इतनी भी हसीन मैं नहीं
ओ यारा वे
मुझसे भी हसीन तेरा प्यार
के तेरा मेरा प्यार ये
जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें
देखो मेरा ख़ुदा.
टूटा जो कभी तारा, सजना वे
तुझे रब से माँगा
रब से जो माँगा मिलेया वे
तू मिलेया तो जाने ना दूंगा मैं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu the okee dokee brothers - jackalope
- lirik lagu dj snake - oh me oh my
- lirik lagu conor maynard - don't let me down
- lirik lagu dotan - shadow wind
- lirik lagu ong cao thang - ta nên dừng lại
- lirik lagu cincietta - paraíso
- lirik lagu jc assassin - stand
- lirik lagu fiyablasta - dunes
- lirik lagu вячеслав мясников - марш хк 'автомобилист'
- lirik lagu laguna pai - one day story