
lirik lagu atif aslam feat. sumedha karmahe - toota jo kabhi tara (from "a flying jatt")
किसी शाम की तरह, तेरा रंग है खिला
मैं रात इक तन्हा, तू चाँद सा मिला
हाँ तुझे देखता रहा
किसी खाब की तरह
जो अब सामने है तू
हो कैसे यक़ीं भला
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
हाँ मैने सुनी है, परियों की कहानी
वैसा ही नूर तेरा, चेहरा है तेरा रूहानी
आ तुझको मैं अपनी (आजा मेरी)
बाहों में छुपा लूँ
हाँ अपनी इस ज़मीं को
कर दूँ मैं आसमां भी
ज़िन्दगी रोक दूँ मैं अब तेरे सामने
पल दो पल जो रुके तू मेरे साथ में
टूटा जो कभी तारा, ਸੱਜਨਾ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगा मैं
इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तू तेरा ये प्यार है
हाँ, इतनी भी हसीं मैं नहीं, ਓ ਯਾਰਾ ਵੇ
मुझसे भी हसीं, तेरा प्यार-
के तेरा-मेरा प्यार ये, जैसे ख्वाब और दुआ
हाँ सच कर रहा इन्हें, देखो मेरा खुदा
टूटा जो कभी तारा ਸੱਜਣਾਂ ਵੇ
तुझे रब से मांगा
रब से जो मांगा, ਮਿਲਿਆ ਵੇ
तू ਮਿਲਿਆ तो जाने ना दूँगी मैं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lil reek - rock out
- lirik lagu black pistol fire - damaged goods
- lirik lagu yungmanny - billy & mandy
- lirik lagu baby keem - leverage
- lirik lagu central 3 - para ti eu vou (letting go)
- lirik lagu king combs - starboy remix
- lirik lagu aspova feat. tanerman - yasak yerler
- lirik lagu jim sullivan - lonesome picker
- lirik lagu mc vitinho avassalador - brisadin (part. luck muzik)
- lirik lagu ministério zoe - é tudo para ti