
lirik lagu atif aslam & alka yagnik - bakhuda tumhi ho (from "kismat konnection")
[intro]
तुम्हीं एहसासों में, तुम्हीं जज़्बातों में
तुम्हीं लम्हातों में, तुम्हीं दिन~रातों में
बाख़ुदा तुम्हीं हो, हर जगह तुम्हीं हो
हाँ, मैं देखूँ जहाँ जब, उस जगह तुम्हीं हो
[pre~chorus]
ये जहाँ तुम्हीं हो, वो जहाँ तुम्हीं हो
इस ज़मीं से फ़लक के दरमियाँ तुम्हीं हो
[chorus]
तुम ही हो बे~शुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझ में, हाँ, तुम ही हो
तुम ही हो, हो
[verse 1]
कैसे बताएँ तुम्हें, और किस तरह ये
“कितना तुम्हें हम चाहते हैं”?
साया भी तेरा दिखे तो पास जा के
उसमें सिमट हम जाते हैं
[pre~chorus]
रास्ता तुम्हीं हो, रहनुमा तुम्हीं हो
जिसकी ख़्वाहिश है हम को वो पनाह तुम्हीं हो
[chorus]
तुम ही हो बे~शुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझमें, हाँ, तुम ही हो
[bridge]
तुम्हीं एहसासों में, तुम्हीं जज़्बातों में
तुम्हीं लम्हातों में, तुम्हीं दिन~रातों में
[verse 2]
कैसे बताएँ तुम्हें शब में तुम्हारे
ख़्वाब हसीं जो आते हैं?
कैसे बताएँ तुम्हें लम्स वो सारे
जिस्म को जो महकाते हैं?
[verse 3]
इफ़्तिताह तुम्हीं हो, इंतिहा तुम्हीं हो
तुम हो जीने का मक़सद, और वजह तुम्हीं हो
बाख़ुदा तुम्हीं हो, हर जगह तुम्हीं हो
हाँ, मैं देखूँ जहाँ जब, उस जगह तुम्हीं हो
[pre~chorus]
ये जहाँ तुम्हीं हो, वो जहाँ तुम्हीं हो
इस ज़मीं से फ़लक के दरमियाँ तुम्हीं हो
[chorus]
तुम ही हो बे~शुबा, तुम ही हो
तुम ही हो मुझमें, हाँ, तुम ही हो
तुम ही हो, हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu claudio villa - bugiarda
- lirik lagu honestav - a couple minutes ago
- lirik lagu immature - is it me? (jay funk remix)
- lirik lagu syro (prt) - fruto do karma
- lirik lagu vira talisa - some old stories
- lirik lagu blessd, pirlo, yovngchimi, neutro shorty, nle choppa & foreign teck - a2p
- lirik lagu lil liquorice - ice fishing, pt. 2
- lirik lagu breakaway ministries - found
- lirik lagu blå tåget - vart finns en sjö
- lirik lagu e.m.i.l. (ro) - inimă și trup