lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu asha bhosle & mohd. rafi - abhi na jao chhod kar

Loading...

[intro]
अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं
अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं

[chorus]
अभी~अभी तो आई हो, अभी~अभी तो…
अभी~अभी तो आई हो, बहार बनके छाई हो
हवा ज़रा महक तो ले, नज़र ज़रा बहक तो ले

[verse 1]
ये शाम ढल तो ले ज़रा
ये शाम ढल तो ले ज़रा, ये दिल सँभल तो ले ज़रा
मैं थोड़ी देर जी तो लूँ, नशे के घूँट पी तो लूँ
नशे के घूँट पी तो लूँ

[chorus]
अभी तो कुछ कहा नहीं, अभी तो कुछ सुना नहीं
अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं

[instrumental~break]

[verse 2]
सितारे झिलमिला उठे
सितारे झिलमिला उठे, चराग़ जगमगा उठे
बस अब ना मुझ को टोकना
बस अब ना मुझ को टोकना, ना बढ़ के राह रोकना
अगर मैं रुक गई अभी तो जा ना पाऊँगी कभी
[pre~chorus]
यही कहोगे तुम सदा कि दिल अभी नहीं भरा
जो ख़त्म हो किसी जगह, ये ऐसा सिलसिला नहीं

[chorus]
अभी नहीं, अभी नहीं (नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)
अभी ना जाओ छोड़ कर कि दिल अभी भरा नहीं

[verse 3]
अधूरी आस…
अधूरी आस छोड़ के, अधूरी प्यास छोड़ के
जो रोज़ यूँ ही जाओगी तो किस तरह निभाओगी?
कि ज़िंदगी की राह में, जवाँ दिलों की चाह में
कई मक़ाम आएँगे जो हम को आज़माएँगे

[outro]
बुरा ना मानो बात का, ये प्यार है, गिला नहीं
हाँ, यही कहोगे तुम सदा कि दिल अभी भरा नहीं
हाँ, दिल अभी भरा नहीं (नहीं, नहीं, नहीं, नहीं)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...