lirik lagu asha bhosle & kishore kumar - main sitaron ka tarana
मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का फ़साना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
मैं सितारों का तराना, मैं बहारों का फ़साना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
रूप का तुम हो ख़ज़ाना, तुम हो मेरी जाँ, ये माना
लेकिन पहले दे दो मेरा पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना~ना~ना~ना
माल~ओ~ज़र भूलकर
दिल, जिगर, हमसे निशानी माँगो ना
दिलरुबा, क्या कहा?
दिल, जिगर क्या है, जवानी माँगो ना
तेरे लिए मजनूँ बन सकता हूँ
लैला, लैला कर सकता हूँ
चाहे ना मुँह ना देख लो, हाय
ख़ून~ए~दिल पीने को और लख़्त~ए~जिगर खाने को
ख़ून~ए~दिल पीने को और लख़्त~ए~जिगर खाने को
ये ग़िज़ा मिलती है लैला, ये ग़िज़ा मिलती है लैला
तेर दीवाने को, तेरे दीवाने को
ओ~हो~हो, जोश~ए~उलफ़त का ज़माना, लागे है कैसा सुहना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
मानता हूँ, है सुहाना जोश~ए~उलफ़त का ज़माना
लेकिन पहले दे दो मेरा पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना~ना~ना~ना
ग़म भुला, साज़ उठा
राग मेरे रूप के तू गाए जा
हाय, दुलरुबा, होय, दिलरुबा
हाँ, इसी अंदाज़ से फ़रमाए जा
गीत सुना सकता हूँ दादरा, गिनकर पूरे १२ मात्रा
चाहे ना मुँह ना देख लो, हाय
धीरे से जाना बगियन में
धीरे से जाना बगियन में रे
भँवरा, धीरे से जाना बगियन में
हो ये लल्ला डींग लल्ला
हो ये लल्ला, हाय
ओ~हो~हो, तू कला का है दीवाना, कम है क्या तुझको बहाना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
हाँ, ये अच्छा है बहाना, मैं कला का हूँ दीवाना
लेकिन पहले दे दो मेरा पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना~ना~ना~ना
बे~ख़बर प्यार कर
धन की दुनिया क्या है, ढलती छाया है
हाय~हाय~हाय, दिलरुबा, सच कहा
साँच तेरे प्यार, बाक़ी माया है
तेरे लिए जोगी बन सकता हूँ, जंगल~जंगल फिर सकता हूँ
चाहे ना मुँह ना देख लो, हाय
तेरी गठरी में लागा चोर
मुसाफ़िर जाग ज़रा, तू जाग ज़रा
तेरी गठरी में लागा चोर
मुसाफ़िर जाग ज़रा, तू जाग ज़रा
तेरी गठरी में लागा चोर, चोर
ओ~हो~हो, मैं हूँ तेरी जान~ए~जानाँ, आ मुझ ही से लौ लगाना
लेके एक अँगड़ाई, मुझपे डाल नज़र, बन जा दीवाना
जय गुरु, मैंने ये माना, तू है मेरी जान~ए~जानाँ
लेकिन पहले दे दो मेरा ১, ২, ৩, ৪, ৫ (हई) पाँच रुपैया, १२ आना
पाँच रुपैया, १२ आना, मारेगा भैया, ना~ना~ना~ना
पाँच रुपैया, १२ आना
१२ आना, १२ आना
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu bring me the horizon - drown (hvdes remix) [mixed]
- lirik lagu k1za - antisocial
- lirik lagu beyoncé - if i were a boy (lost daze main remix)
- lirik lagu xxntii_xox - off da drank xox mixx
- lirik lagu odd mob - give you (mixed)
- lirik lagu x3lius - greatness
- lirik lagu love you later - girl with headphones
- lirik lagu 44neverluv - no enemy
- lirik lagu esther fiaux - amigo jesus
- lirik lagu tablez - cope...