lirik lagu ash king, jubin nautiyal & pritam - meri tum ho (unplugged)
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
तुम हो
कोई नग़मा सा गूँजे फ़िज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों ख़िज़ाँ में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो, चल के तो देखें दो पल
कहें आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बँधने लगा, रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे दिल तक तेरे रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो
तुम जो मिले, आधा जो था, पूरा हुआ
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu neeus - el fon
- lirik lagu khylique - promises (be foreal)
- lirik lagu abby litman - fly
- lirik lagu sadistik - alaskan snow
- lirik lagu puss - screen_recording_20240225_224259_n-track_studio.mp3
- lirik lagu jamie jones & jazzy - we groovin
- lirik lagu killergod - сеппуку (seppuku)
- lirik lagu mori (rus) - paranoia 2
- lirik lagu ilyaugust - save me now
- lirik lagu hope blanchard - whole lotta love