
lirik lagu ash king, jubin nautiyal & pritam - meri tum ho
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा, आधा मेरा, एक दिल बना
मेरी तुम हो
गुम हो गए, सोचा कि ये, ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
तुम हो
कोई नग़मा सा गूँजा फ़िज़ा में
जैसे गुंचे खिले हों ख़िज़ाँ में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरज़ू
चलो, चल के तो देखें दो पल
कहें आज हसीं अपना कल
कभी हुआ नहीं, हुआ नहीं प्यार यूँ
पुल सा कोई बँधने लगा, रिश्ता हुआ
मेरी तुम हो
दिल से मेरे दिल तक तेरे रस्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मीद जिससे ना थी, वो आसरा है बनी
मंज़िल जो मेरी ना थी, वो जुस्तजू हो चली
क़िस्सा था क्या, क्या हो गया
मेरी तुम हो, तुम हो
मेरी तुम हो, तुम हो
हो, मेरी… तुम हो
मेरी तुम हो, तुम हो
मेरी तुम हो, तुम हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu renzilla - wide awake (clean version)
- lirik lagu aftertime - forge your destiny (2021 version)
- lirik lagu kronol - geekin
- lirik lagu josman - my love [acoustic]
- lirik lagu cheatz & mlody adasko - kultura
- lirik lagu maethepirate - alone in my room
- lirik lagu veronica bravo - without me
- lirik lagu anastasio - la guerra di piero
- lirik lagu kenny chesney - guilty pleasure
- lirik lagu matyija - dlatego nie pije alko