lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu asees kaur - baarish

Loading...

चेहरे में तेरे खुद को मैं ढूँढू
आँखों के दरमियाँ तू अब है इस तरह
ख़ाबों को भी जगह ना मिले

ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी

हवाओं से तेरा पता पूछती हूँ
अब तो आजा तू कहीं से
परिंदों की तरह ये दिल है सफ़र में
तू मिला दे ज़िंदगी से

बस इतनी इल्तिजा
तू आ के एक दफ़ा जो दिल ने ना कहा जान ले

ये मौसम की बारिश, ये बारिश का पानी
ये पानी बूँदें तुझे ही तो ढूँढें
ये मिलने की ख़ाहिश, ये ख़ाहिश पुरानी
हो पूरी तुझी से मेरी ये कहानी


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...