lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu aryaman gupta - lie, but make it beautiful

Loading...

[verse ~ 1: aryaman]

सांस न भरे, जान से डर गए
नूर बदस्तूर ~ वो कह गए
साथ तू मेरा चाहे, मगर करे
वो जो कहे, झूठ जो सच लगे

इनायत इंसान को ठगा गया
जान इज़्तिरार से थक गया
सूरत सच,रंगी झूठ सी
जान इज़्तिरार से थक गया
(hmm..)

[bridge: aryaman]

इनायत बने सरकार मेरे
(सर)कार मिले थो सरकार गिरे
सरकार मिले तो सरकार बने

[verse ~ 2: aryaman]

मेरे ख्वाब तेरे कदमों के ताल
चल जान के सदके कर दो कुचल
चल मान के चल, जो बिताऊ पल
तेरे हिसाब से जिउ, बिताउ कल
कितने रास्ते अंजान है
कितने रास्ते बेनाम हैं
कितने रास्ते गुमनाम हैं
कितने रास्ते हैं नाम जिनका हुनर
तेरे दिये पे कट भी जायेगा उमर
तेरे जगे पे डर है डर का भंवर
कि आँधी से मिट न जाये असर
असर जो असल छुपाए कसार
ना छोड़ी ना जुड़े कोई कड़ी क्या हशर
सच बदली ना मुड़ी बात बढ़िया, बात छिड़ी, बात बिगड़ी, बात बढ़िया बात बढ़िया पर
ना छोड़ी ना जुड़े कोई कड़ी क्या हशर
ना छोड़ी ना जुड़े कोई कड़ी क्या हशर
ना छोड़ी ना जुड़े कोई कड़ी क्या हशर
[outro: aryaman]

तेरी बोली की जहर मीठी है
ये काम पुराण, राजनीति है
झूठ जिसमें नरम धूप सा
कहना मुझे भी एक ~ खुबसूरत सा
मेरी रातों की नींद है पूरी सी
थोड़ी सी शोर तकलीफ़ नहीं देती
मस्त मौला मैं…मुझे जिंदगी है जीनी
थोड़ी सी शोर तकलीफ़ नहीं देती


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...