lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arpita chakraborty - tashn e ishq

Loading...

[musical intro]
बस इतनी सी तमन्ना हैं
तेरे ही रंग में रंग जाऊं

[chorus]
बस इतनी सी तमन्ना हैं
तेरे ही रंग में रंग जाऊं
रहूं ना मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके ही रह जाऊं

[pre~chorus]
किसी से ना कहाँ हैं जो
तुम्ही से बात वो कह दू
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दू

[bridge 1]
ये है सुकून
ये है जुनून
ये टशने इश्क़ हैं

[chorus]
बस इतनी सी तमन्ना हैं
तेरे ही रंग में रंग जाऊं
रहूं ना मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके ही रह जाऊं
[music]

[verse 1]
मुझसे ना दूर जा
इलतज़ा है मेरी
मुझपे हक़ है तेरा
यह जान है तेरी
अब मेरा सब तेरा
ख्वाहिशें बस तेरी

[pre~chorus]
किसी से ना कहाँ हैं जो
तुम्ही से बात वो कह दू
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दू

[bridge 2]
मैं हूँ तेरी
तू है मेरा
ये टशने इश्क़ हैं

[chorus]
बस इतनी सी तमन्ना हैं
तेरे ही रंग में रंग जाऊं

[music]
हा आ आ आ
हा आ आ आ
[verse 2]
रास्तों पे तेरी निगाहे मेरी
बस तेरे वास्ते दुआं है मेरी
बे वजाह हर जगाह
हर घड़ी कहने लगी

[pre~chorus]
किसी से ना कहाँ है जो
तुम्ही से बात वो केहदूँ
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दू

[bridge 3]
है आज़रू बस तू ही तू
ये टशने इश्क़ हैं

[chorus]
बस इतनी सी तमन्ना हैं
तेरे ही रंग में रंग जाऊं
रहूं ना मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके ही रह जाऊं

[pre~chorus]
किसी से ना कहाँ हैं जो
तुम्ही से बात वो कह दू
सभी देते हैं दिल अक्सर
मैं तुझको जान भी दे दू
[bridge 1]
ये है सुकून
ये है जुनून
ये टशने इश्क़ हैं

[chorus]
बस इतनी सी तमन्ना हैं
तेरे ही रंग में रंग जाऊं
रहूं ना मैं ज़रा मुझ में
तेरी होके ही रह जाऊं


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...