lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arpit bala - kaise manayein [alternate version]

Loading...

कुछ झूठे से वादों से तुमको नहला दूँ अभी के अभी।
फिर चाबी दबा के उस ठंडे से फर्श पे मैं महकूं सही।

(हां) कैसे तुमको मनाएं
क्यों हो… ऐसी, जाना?
(हां) हमें क्यों तड़पाती हो
क्यों ओ ऐसे रहना?
(हां) कैसे तुमको मनाएं
क्यों हो~ ऐसी, जाना?
हमें क्यों तड़पाती हो
क्यों हो… ऐसी, जाना~

उसका पता जो मेरे
पलकों के पुल के पीछे।
चुपके से आना जाना
पैरों के पेच दबो के।
उसका पता जो मेरे पलकों के पुल के पीछे
चुपके से आना जाना पैरों के पेच दबो के।
रुक जाते [?] ठिकाना, हम दो बस और बहानेl
वो कल का आना जाना, तो कल से नज़रे छुपातेl

[?], मुझे कल का पता नहीं
मेरा होना कहाँ, या फिर रुकना वहाँ।
कि ये हूँ चुप सा नहीं, कहना चाहता नहीं
कि मैं रुकने की [?] आया नहीं।
ओ बेलिया~
प्यार से भर के बोल सा जा।
ओ सारी रात~
टूटे से गानों को हल्के से गाना…।
वो सारी क़स्मों को किश्तों में [?]
वो जाली बांदो को सोने की ज़री चढ़ाना।


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...