
lirik lagu armaan malik, amaal mallik & rashmi virag - jeena nahi
[armaan malik “jeena nahi” के बोल]
[verse 1]
इश्क़ अगर है सज़ा
तो दिल सौ बार करेगा ख़ता
दीवाना हूँ मैं, उसका मुझे कोई बता दे पता
mm~hm, मान जा मेरे ख़ुदा
ना रख मेरे आधे को मुझसे जुदा
अगर है तू सच में कहीं, मुझको तू राह दिखा
मेरे ख़ुदा, मुझको वो राह दिखा
[chorus]
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
हाँ, मुझे है जीना नहीं
[post~chorus]
woah, woah, woah, oh, oh~oh
woah, woah, woah, ah, ah~ah
ah, ah~ah, ah, oh~oh~oh, oh, oh~oh
oh~oh~oh~oh~oh
woah, woah, woah, oh, oh~oh
woah, woah, woah, eh, eh~eh
ah, ah~ah, ah, ah~ah~ah, ah~ah
[verse 2]
जिस्म ही जिस्म बचा
मेरी जान कहीं पे खो गई है
mm~mm~mm, हाल मेरा है इतना बुरा
मेरी रूह तड़प के रो रही है
रा~रा~रा~रा~रा~रा~रा
[refrain]
चाँद पकड़ने चला
मगर इक पल में ही हाथ जला
भटकता हूँ चारों तरफ़, कोई ठिकाना नहीं
ये दुनिया कहे मुझ~सा दीवाना नहीं
[chorus]
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
है मेरी जान जहाँ, वहाँ
मुझे है जाना वहीं
अगर वो मेरा ना हुआ
तो मुझे है जीना नहीं
हाँ, मुझे है जीना नहीं
[outro]
आख़िरी, आख़िरी साँस मेरी
सीने में रुकी तेरे लिए
तुझे देखे बिना मैं जाऊँगा नहीं कहीं
रो सकूँ, आँसू बचे ही नहीं
किससे कहूँ दर्द मेरा, कोई समझता नहीं
आ जा, अब देर ना कर, वक़्त है ज़्यादा नहीं
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu d (visual kei band) - colosseo
- lirik lagu thornskin - love was all that i had
- lirik lagu ajna - la vita scorre
- lirik lagu yorssy - envel up
- lirik lagu connie diiamond - run it up
- lirik lagu action figure 973 - color the old fashioned way
- lirik lagu zekra - ذكرى - ibti'id 'ani - إبتعد عني
- lirik lagu kali lay - my dear
- lirik lagu 0n1x & fsxg - contractor
- lirik lagu firstklaz - gen-z fuji