lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arijit singh - saware

Loading...

पहले क्यूँ ना मिले हम
तन्हाँ ही क्यूँ जले हम
मिल के मुक़म्मल हुए हैं

या थे तन्हाँ भले हम
साँवरे
साँवरे
साँवरे

ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे

पल-पल गिन के गुज़ारा
मानों कर्ज़ा उतारा
तुमसे मुनासिब हुआ है
फिर से जीना हमारा
साँवरे
साँवरे
साँवरे

ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ
इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे

ढलती रात का इक मुसाफ़िर
सुबह अलविदा कह चला
जीते जी तेरा हो सका ना
मर के हक़ अदा कर चला

वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
वो ओ (ना हमारा हुआ, ना तुम्हारा हुआ)
वो ओ (इश्क़ का ये सितम, ना गवारा हुआ)
सुन बैरिया साँवरे
सुन बैरिया सांवरे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...