lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arijit singh - ruaan

Loading...

[intro]
हरजाई अँखियाँ, अलसाई अँखियाँ
अँखियों से लुटे यार तू
हरजाई अँखियाँ, अलसाई अँखियाँ
अँखियों से लुटे यार तू
बातों के धागे, मीठे से लागे
मिस्री सी टूटे यार तू

[pre~chorus]
इश्क गहरा मेरा, तुझपे पेहरा मेरा
राहों में है माना धुआँ ही धुआँ

[chorus]
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना

मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ~रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना

[post~chorus]
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना
[instrumental~break]

[verse 1]
मैंने पहले जो तुझसे कही ना
कह रहा है दिल वही ना
हक भी तुझपे, शक भी तुझपे
मुझको तो सुध~बुध रही ना

[verse 2]
तू जो दिखे क्या है वही ना
दिल में उलझन है यही ना
तू वही है, मैं वही हूँ
पर ये दुनिया वो रही ना

[verse 3]
तू बदल देती है मौसम
जख्म तू है तू है मरहम
देख तुझपे ही दोबारा
यार मर जाऊँ कहीं ना

[pre~chorus]
आग सुलगे चाहतों की, राह में सब राहतों की
यारा है तेरे निशान ही निशान

[chorus]
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ रूआँ रूआँ रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ रूआँ रूआँ रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना

मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ, मेरा रूआँ~रूआँ
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना

[refrain]
हाथ तेरे नु छड दित्ता जे मैं
अँखियाँ च हंजू भरने
हाथ तेरे नु छड दित्ता जे मैं
अँखियाँ च हंजू भरने

[outro]
मेरा रूआँ~रूआँ अब तेरे ना लिखना


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...