lirik lagu arijit singh - phir na aisi raat aayegi
[chorus]
फिर ना ऐसी रात आएगी
यूँ हमें जो साथ लाएगी
फिर ना ऐसी रात आएगी
यूँ हमें जो साथ लाएगी
[intro]
नज़दीक से रात~भर देख लूँ मैं तुम्हें
जाने ना दूँ इस दफ़ा, रोक लूँ मैं तुम्हें
तुम सामने सच में हो या कोई ख़्वाब है?
ख़ुद पे नहीं है यक़ीं, पूछ लूँ मैं तुम्हें
[chorus]
फिर ज़ुबाँ पे एक मर्तबा
आज दिल की बात आएगी
फिर ना ऐसी रात आएगी
यूँ हमें जो साथ लाएगी
[verse 1]
क्या ये मुमकिन है कभी तुम मेरे हो पाओगे?
मैं ये बाँहें खोल दूँगा, तुम गले लग जाओगे
जिस तरह उम्मीद से देखता हूँ मैं तुम्हें
तुम मुझे भी उस नज़र से देखने लग जाओगे
[chorus]
या इसी उम्मीद में मेरी
ज़िंदगी गुज़र जाएगी
फिर ना ऐसी रात आएगी
यूँ हमें जो साथ लाएगी
[outro]
नज़दीक से रात~भर देख लूँ मैं तुम्हें
जाने ना दूँ इस दफ़ा, रोक लूँ मैं तुम्हें
तुम सामने सच में हो या कोई ख़्वाब है?
ख़ुद पे नहीं है यक़ीं, पूछ लूँ मैं तुम्हें
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu amirsaysnothing - shots
- lirik lagu toshaplug - 1 vs 1
- lirik lagu wekko - cash up
- lirik lagu hgh (norway) - afghanistan
- lirik lagu pa69 & dj dope - breakdancer girl
- lirik lagu john garrison - clear
- lirik lagu нэнси холод (nensy kholod) - мальборо (marlboro)
- lirik lagu cold yepar - hasta navidad :)
- lirik lagu gabriel'sant - the starry night
- lirik lagu roxana - echos