lirik lagu arijit singh - o maahi
[arijit singh “o maahi” के बोल]
[verse 1]
यारा, तेरी कहानी में हो ज़िकर मेरा
कहीं तेरी ख़ामोशी में हो फ़िकर मेरा
रुख़ तेरा जिधर का हो, हो उधर मेरा
तेरी बाँहों तलक ही है ये सफ़र मेरा
[chorus]
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
मेरी वफ़ा पे हक़ हुआ तेरा
ਓ, ਮਾਹੀ~ਮਾਹੀ ਵੇ
[chorus]
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
[verse 2]
बातों को बहने दो, बाँहों में रहने दो
है सुकूँ इनमें
रस्ते वो बेगाने, झूठे वो अफ़साने
तू ना हो जिनमें
[verse 3]
हो, थोड़ी उमर है, प्यार ज़्यादा मेरा
कैसे, बता, ये सारा तेरा होगा?
मैंने मुझे है तुझको सौंपना
[pre~chorus]
आहों पे, बाँहों पे, राहों, पनाहों पे
आहों पे, बाँहों पे, साहों, सलाहों पे
मेरे इशक़ पे हक़ हुआ तेरा
ਓ, ਮਾਹੀ~ਮਾਹੀ ਵੇ
[chorus]
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
ਓ, ਮਾਹੀ~ਮਾਹੀ ਵੇ
[chorus]
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ, ਓ, ਮਾਹੀ
मेरी वफ़ा पे हक़ हुआ तेरा
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
[post~chorus]
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
मेरे इशक़ पे हक़ हुआ तेरा
लो, मैं क़यामत तक हुआ तेरा
[outro]
ਓ, ਮਾਹੀ
ਮਾਹੀ ਰੇ
ਓ, ਮਾਹੀ ਰੇ
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lolife blacc, jay fizzle & dj fly guy - nays & grapes
- lirik lagu gl0wplatinum - style
- lirik lagu famille nombreuse - jour de pluie
- lirik lagu various artists - friends forever
- lirik lagu joke jay - awake
- lirik lagu davus - chetoescort
- lirik lagu happy kitty drugs - yellow submarine
- lirik lagu berryz工房×℃-ute - 青春劇場 (seishun gekijou)
- lirik lagu martini (singer) - month
- lirik lagu touché - guerra