lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arijit singh - kuch parbat hilaayein

Loading...

वो तूफ़ान क्या
चट्टानें जिसका मोड़ दे
वो उड़ान क्या

जो ऊँचाई पे दम तोड़ दे
खुद पे है भरोसा रखना तुझे
जीते जी नहीं है रुकना तुझे
इतिहास है लिखना तुझे

कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है

सोना है तू तप कर जो जगमगाएगा
नामुमकिन को जो मुमकिन कर के दिखायेगा
तुझ को निभाना किरदार है

तेरा दर्द तेरा हथियार है
लड़ने को तू हू तैयार है

कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है

तेरे जाने के बाद भी नाम तेरा जिंदा रहे
कारनामा कुछ ऐसा तुझको करना है, करना है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है
कुछ पर्बत हिलाए तो बात है

एक, दो कभी ना रो
तीन, चार रखना प्यार
पांच, छह मिल के रह
सात, आठ पढ़ ले पाठ

एक, दो कभी ना रो
तीन, चार रखना प्यार
पांच, छह मिल के रह
सात, आठ पढ़ ले पाठ


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...