lirik lagu arijit singh - khairiyat (happy)
Loading...
ख़ैरियत पूछो, कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का, क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है
अंजाम है तय मेरा, होना तुम्हें है मेरा
जितनी भी हों दूरियां, फिलहाल हैं
ये दूरियां फिलहाल हैं
ओ ख़ैरियत पूछो…
तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना, समझो पर इश्क़ को हमारे
नज़रों के सामने मैं, आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो, हर पल मंज़र में तुम हमारे
गर इश्क से है मिला, फिर दर्द से क्या गिला
इस दर्द में ज़िन्दगी, खुशहाल है
ये दूरियां फिलहाल हैं
ओ खैरियत पूछो…
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu the marvelettes - i'll keep holding on - single version
- lirik lagu toby keith - uncloudy day
- lirik lagu janel marisse - never coming down
- lirik lagu sugarhill gang - rapper’s delight (re-recorded)
- lirik lagu helena vondráčková - ani náhodou
- lirik lagu galátikos - toma nota
- lirik lagu kazik na żywo - tata dilera / hardzone (wersja dyferencjalna)
- lirik lagu עברי לידר - היי שקטה - ivri lider
- lirik lagu monie love - let a woman b a woman
- lirik lagu the rolling stones - waiting on a friend