lirik lagu arijit singh - jaana ve
मोहब्बत इबादत शिकायत मैं जिस से करूँ
वो तुम हो तुम्ही हो जानेजां
गुज़ारिश या ख्वाहिश फरमाइश मैं जिस से करूँ
वो तुम हो तुम्ही हो साथिया
चेहरा तेरा माँगे आँखें मेरी ओ जाना
तेरी जूस्तजू में कटता हर दिन मेरा
[जाना वे जाना वे मोहब्बत करते रहना रे
हो मौसम चाहे कैसा भी हमेशा मेरा रहना रे] x २
हो..हो..हो..
[जाना वे जाना वे मोहब्बत करते रहना रे
हो मौसम चाहे कैसा भी हमेशा मेरा रहना रे] x २
हो..हो..हो..
ख़यालों में मैने, तुझको बुना था
हक़ीक़त में मुझको, तू मिल गया
यही सोच के मैं, खुद हैरान हूँ
रब को यह कैसे, पता चल गया,
लिखी थी मुक़द्दर में, चाहत तेरी ओ जाना
के तू जहाँ में मेरा, हो ही गया
[जाना वे जाना वे मोहब्बत करते रहना रे
हो मौसम चाहे कैसा भी हमेशा मेरा रहना रे] x २
हो..हो..हो..
तेरी आरज़ू में, कब से जी रहा था
तेरी जूस्तजू थी, मुझे बेपनाह
निगहों से मेरी, तू दूर ना जाना
बाहों में मेरी, घर है तेरा
मेरी हर तमन्ना है, पूरी हुई ओ जाना
महका हुआ है हर, लम्हा मेरा
[जाना वे जाना वे मोहब्बत करते रहना रे
हो मौसम चाहे कैसा भी हमेशा मेरा रहना रे] x २
हो..हो..हो..
जाना वे हो
जाना वे हो
जाना वे..
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu prh - istanbul
- lirik lagu kid milli - sydney, hongkong
- lirik lagu d47 - alone
- lirik lagu deaf havana - live at brixton academy
- lirik lagu sfera ebbasta - sulle mie spalle
- lirik lagu valdo rodriguez - con quien estés
- lirik lagu sfera ebbasta - ognt
- lirik lagu typecast - mulat na mata
- lirik lagu diljit dosanjh - kali teri gutt
- lirik lagu nav - 8 to 4