lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arijit singh - dil royi jaye

Loading...

मेरे हिस्से में तू नहीं है
ये भी ना जानूँ क्यूँ नहीं है
मेरे हिस्से में तू नहीं है

ये भी ना जानूँ क्यूँ नहीं है

इतना ही बस मुझको पता है
मैं तेरा गलत, तू मेरा सही है

तेरे बिन ये गम हैं, कुछ साँसें कम हैं
के तुझको पाने से ज़्यादा खोई-खोई जाए

दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
आँखों के किनारे बैठा, रोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
यादों के सहारे बैठा, रोई जाए

तेरे बिना ज़िन्दगी तो है, पर
जीने से ऐतराज़ है
माने हुए हैं दो दिल, लेकिन
तकदीरें नाराज़ हैं

तेरे बिना ज़िन्दगी तो है, पर
जीने से ऐतराज़ है
माने हुए हैं दो दिल, लेकिन
तकदीरें नाराज़ हैं

कहता है कहानी, इश्क़ का ये पानी
सब डूबे, साहिल पे लेकिन कोई-कोई आए

दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
आँखों के किनारे बैठा, रोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
यादों के सहारे बैठा, रोई जाए

(रोई जाए)
रोई जाए (रोई जाए)

तू नहीं हमकदम, तो रास्ते बुरे
तू नहीं, तो नींद भी आँखों से है परे
खामखा ही पड़ गई दरारें ख्वाब में
तेरे बिन तन्हाई सी धड़कनों में चले

तेरे बिन ये गम हैं, कुछ साँसें कम हैं
क्यूंकि तुझको पाने से ज़्यादा खोई-खोई जाए

दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
आँखों के किनारे बैठा, रोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
यादों के सहारे बैठा, रोई जाए

दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए
दिल रोई जाए, रोई जाए, रोई जाए


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...