lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu arijit singh - chhodunga na

Loading...

[chorus]
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर~दम ही हूँ तेरे साथ

[pre/post~chorus]
हँस दे ज़रा, तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है ये दिल मेरा
हँसता रहे तो यूँ लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख़्वाबों सी है बन गई

[chorus]
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर~दम ही हूँ तेरे साथ
छोड़ूँगा ना…

[verse 1]
आए, ये बरसाए तुझ पर बादल ये बूँदें अभी
ढूँढो तो मिल जाए, हर बूँद में प्यार है छाया

[pre/post~chorus]
हँस दे ज़रा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो लगता है हर सुबह है ख़्वाब सा

[chorus]
छोड़ूँगा ना तुझको कभी, तू जान ले ना ये बात
कोई रहे या ना रहे, मैं तो हर~दम ही हूँ तेरे साथ
see arijit singh live
get tickets as low as $85
[pre/post~chorus]
हँस दे ज़रा, तू मुस्कुरा
तेरी ख़ुशी से ही ख़ुश जैसे होता है दिल मेरा
हँसता रहे तो यूँ लगे जैसे
हर सुबह मेरी ख़्वाबों सी है बन गई

[outro]
छोड़ूँगा ना…


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...