lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu anurag mishra - tasalli

Loading...

[anurag mishra “tasalli” के बोल]

[verse 1]
ये कुँवारे से ख़त जो (ख़त जो)
भेजे मैंने तुम तक वो
पढ़ लेना फ़ुर्सत में
पढ़ लोगे तो ही होगी तसल्ली दिल (दिल) को मेरे

[verse 2]
अनसुने मेरे गाने
अब से हैं बस तुम्हारे
सुन लेना फ़ुर्सत में
सुन लोगे तो ही होगी तसल्ली दिल को मेरे

[instrumental break]

[verse 3]
खींच लेते मुझको वो जगह अक़्सर
जिन जगहों में रहती हैं हम दोनों की यादें, उनको तुम
मिल लेना (मिल लेना) फ़ुर्सत में (फ़ुर्सत में)
मिल लोगे (मिल लोगे) तो ही होगी तसल्ली दिल को मेरे

[outro]
यादें मिल जाएँ तुमको
ख़त में, गानों में, उनको
गिन लेना फ़ुर्सत में
गिन लोगे तो ही होगी तसल्ली दिल को मेरे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...