lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu anurag mishra - khayaal

Loading...

[anurag mishra “khayaal” के बोल]

[verse 1]
तेरे ख़यालों ने घेरा दिल को
दिल ने पूछा, “क्या चाहिए?”
मेहमाँ समझ के उन सबको, सबको
दिल ने कहा, “अंदर आइए
अपना ही घर मानिए”
मान लिया मेरे दिल को, दिल को
तेरे ख़यालों ने आसरा
रहती दिल में अब चहल~पहल
दिल का बगीचा हरा~भरा
दिल को और क्या चाहिए?

[chorus]
दीवारों की तरह दिल को
बाँधे~संभाले रखा
तेरे ख़यालों ने पूछे बिना मेरे
दिल का ख़याल रखा
दिल को और क्या चाहिए?

[verse 2]
जब~जब मिलूँ मैं तुझसे, तुझसे
मिलते नए~से सवाल भी
डाँट के इन्हें कहता मेरा दिल
“फिर ना यहाँ आइए”
[chorus]
“है ना जगह इन सवालों की
दिल में,” ये दिल ने कहा
तेरे ख़यालों ने पूछे बिना मेरे
दिल का ख़याल रखा
दिल को और क्या चाहिए?


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...