lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu anuradha paudwal - koyaliya gati hain

Loading...

कोयलिया गाती हैं
पायलिया छनकाती हैं
कोयलिया गाती हैं पायलिया
छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं पायलिया
छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने छुआ
कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं

मीठा मीठा दर्द हैं
मीठी मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का
पहला एहसास हैं
मीठा मीठा दर्द हैं
मीठी मीठी प्यास है
चढ़ती जवानी का
पहला एहसास हैं
बाहों में समेट लु
महकी बहार को
दिल कहे रोक लू
नदिया की धार को
डोलो तुम बलखाओ
बिन कारन लहराओ
नदिया के पानी ने
छुआ कैसे
बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं
थोड़ी थोड़ी आग हैं
भीगा भीगा एजी हैं
दसे तन्हाईया
कोई नहीं सैग हैं
थोड़ी थोड़ी आग हैं
भीगा भीगा एजी हैं
दसे तन्हाईया
कोई नहीं सैग हैं
साँसे है धुंआ धुंआ
जलता है मन मेरा
लहरों के बीच मैं
सुलगे बदन मेरा
रह रह के घबराऊ
जाल में न जल जाऊ
नदिया के पानी ने कैसे
बताओ क्या हुवा
कोयलिया गाती हैं
पायलिया छनकाती हैं
सर्द हवा जब आती हैं
सुई चुभा के जाती हैं
नदिया के पानी ने
छुआ कैसे बताओ क्या हुआ
कोयलिया गाती हैं


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...