lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu ankur tewari - baahon mein teri

Loading...

[ankur tewari “baahon mein teri” के बोल]

[verse 1]
रहने दो बाहों में अपनी
कुछ और पल के लिए
रहने दो ख़्वाबों में खोए
बस इसी एहसास में

[pre~chorus]
ए, काश ऐसा हो कि मदहोश इस लम्हे में
बह जाएँ हम इस क़दर के हम गुम रहें

[chorus]
बाहों में तेरी (ooh, ooh, ooh~ooh, ooh, ooh, ooh)
बाहों में तेरी (ooh, ooh, ooh~ooh, ooh, ooh, ooh)

[verse 2]
रहने दो इस हाल में ही
दो घड़ी भर हमें
तुम हो तो आसां सा है सब
आएँ ना अब होश में

[pre~chorus]
ए, काश ऐसा हो कि मदहोश इस लम्हे में
बह जाएँ हम इस क़दर के हम गुम रहें
[chorus]
बाहों में तेरी (ooh, ooh, ooh~ooh, ooh, ooh, ooh)
बाहों में तेरी (ooh, ooh, ooh~ooh, ooh, ooh, ooh)

[bridge]
चुरा लाएँ कुछ पल अपने लिए
खो जाएँ इन ख़्वाबों में के तेरे बिना
रह पाते हैं नहीं
रह पाते हैं नहीं
रह पाते हैं नहीं
रह पाते हैं नहीं

[outro]
हमको पुकारोगे तो आएँगे हम ज़रूर
जब भी पुकारोगे तो आएँगे हम हुज़ूर
हमको पुकारोगे तो आएँगे हम ज़रूर
जब भी पुकारोगे तो आएँगे हम हुज़ूर
(ooh, ooh, ooh~ooh, ooh, ooh, ooh)
(ooh, ooh, ooh~ooh, ooh, ooh, ooh)


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...