![lirik.web.id](https://lirik.web.id/tema/logo.png)
lirik lagu ankit tiwari - इश्क़ मुबारक (ishq mubarak)
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
तेरी बारिशें भीगाये मुझे तेरी
तेरी हवाएं बहाये मुझे
पांव तले मेरे ज़मीनें चल पड़ी
ऐसा तो कभी हुआ ही नहीं
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
ऐसा लगता है क्यूं
तेरी आँखें जैसे
आंखों में मेरी रह गयी
कभी पहले मैंने न सुनी जो
ऎसी बातें कह गयी
तू ही तू है जो हर तऱफ मेरे
तो तुझसे परे मैं जाऊं कहां
मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ए मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
जहां पहले पहल तू आ मिला था
ठहरा हूँ वही मैं अभी
तेरा दिल वो शहर है
जिस शहर से जाके लौटा ना मैं कभी
लापता सा मिल जाऊं कहीं तो
मुझसे भी मुझे मिला दे ज़रा
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
ऐ मेरे दिल मुबारक हो
यही तो प्यार है
[hook]
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक, रंग मुबारक
इश्क़ मुबारक…
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu till brönner - river man
- lirik lagu rubberbandits - bag of glue
- lirik lagu joão bosco & vinícius - amiga linda
- lirik lagu flaccid jacks - looney
- lirik lagu the rolling stones - stray cat blues
- lirik lagu bobby trill - foreign b!tch
- lirik lagu crowned in chains - in the light
- lirik lagu the mills brothers - mr sandman
- lirik lagu red pill & hir-o - we are not like them
- lirik lagu johnée - sober