lirik lagu amruta fadnavis feat. kaamod subhash - alag mera yeh rang hain
Loading...
हाँ, मुझे खुद पर यक़ीन है, ये कुछ ऐसा जुनून है
हाँ, मुझे खुद पर यक़ीन है, ये कुछ ऐसा जुनून है
है सारा समाँ मेरा, और ये ज़मीं, ये आसमाँ
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
एक वक्त था, बेख़ौफ़ सी, तितली सी जैसे उड़ती थी मैं
आज़ाद थी, बेबाक थी, अपनी ही धुन में रहती थी मैं
फिर ज़िंदगी क्यूँ रो पड़ी? बेरंग थी वो हर घड़ी
मायूस थी, गुमसुम खड़ी, दुनियाँ मेरी आँसुओं भरी
पर हार ना मानूँगी मैं, ये तो अभी शुरुआत है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
अलग मेरा ये रंग है, मेरी खुद से ही जंग है
जीत जाऊँ ऐ खुदा, अगर तू मेरे संग है
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu bizzy vick - pbc digi dash
- lirik lagu fox mulder - cumming of crust
- lirik lagu fler - zu playa*
- lirik lagu vso - melrose place
- lirik lagu trust the child - ommfjc
- lirik lagu aga b - risk al paspal
- lirik lagu the breakfast menu - hopes and dreams
- lirik lagu teemong - alles is op
- lirik lagu olivier bélisle - mystique pop fluo
- lirik lagu sin davis - wasted