lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu amitabh bachchan - aukaat

Loading...

दर्दनाक धाक की
बदल दे तू ख़ुराक रे
मज़ाक जो उड़ाएगा
चमाट दे फ़टाक से
डर नहीं तो घिस गई
जो तेरी तीखी नाक ये
मांग बस खुदा से
हौसले की एक शबाक रे
चीटियों की नस्ल पे ध्यान दे ज़रा
जो रो के ना उठाती दाना चीनी का
औकात को बदल दे
दिन है सात वो बदल दे
तेरा अगला पिछला
तू बदल ले के बदला

तू दूजे नज़रिये से देख
वो दिखेंगे दानव जो दिख रहे थे नेक
भेजे को खोल सामने तो देख
ऐसे किसी के सामने भी माथा ना टेक
देख तू ऊपर से देख तू राईट से
भांप ले खतरा तो हर इक साइड से
सिक्के का तीसरा पहलू तो देख
मुसीबत को बोल तो घिसेंगे साइड पे
मसल ना थोड़ा अकल से देख
तू छोड़ना कसर नहीं
गाड़ मत बेइज़्जती के बीज उगेगी
गन्दी फसल ही गटर सी
जो काले उजाले में पलटी
फिर आगे ना जाके बदलती
रातों ने तुझको जो बदला
तो लेले तो खुद का बदला
यूँ डर के बैठ के ना हक्कगला
औकात को बदल दे…

बदल दे अपनी धाक रे
दिन है सात वो बदल दे
तू बदला ले खचाक से
तेरा अगला पिछ्ला
तू ऊंची कर ले नाक ये
तू बदल ले के बदला
उसको धक्का दे धपाक से
बदला


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...