lirik lagu alka yagnik - bulbul bole angna mere
बुलबुल बोले
बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
बागों से कलियो से फिजाओ से पूछूँ
खुशबू उड़ाती इन हवाओं से पूछूँ
बागों से कलियो से फिजाओ से पूछूँ
खुशबू उड़ाती इन हवाओं से पूछूँ
मौसम मिलान का कब आएगा
कब तक मुझे वो तड़पाएगा
मेरा परदेसी पिया कब आएगा
क्या पता, क्या पता, क्या पता
बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
मेरे तो सपनो में है उसका चेहरा
जाने कब आएगा वो बांध के सेहरा
मेरे तो सपनो में है उसका चेहरा
जाने कब आएगा वो बांध के सेहरा
बनके दुलहन मई मुस्काउंगी
सज़के साजन के घर जाऊँगी
सेज़ सजेगी कब मेहकी बहारे
तू बता, तू बता, तू बता
बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu charley crockett - saturday satan, sunday saint
- lirik lagu kapasiteettiyksikkö - usko parempaan
- lirik lagu barney gombo - deftones
- lirik lagu robert broberg - öken
- lirik lagu the matadors - the bringer of light
- lirik lagu pennywise - it's up to you
- lirik lagu franco ibáñez - viajando
- lirik lagu trixie whitley - morelia
- lirik lagu jade warrior - we have reason to believe
- lirik lagu kfresh - freak