lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu alka yagnik - bulbul bole angna mere

Loading...

बुलबुल बोले

बुलबुल बोले अँगना मेरे

बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे

पूछे मुझसे कंगना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे

बागों से कलियो से फिजाओ से पूछूँ
खुशबू उड़ाती इन हवाओं से पूछूँ

बागों से कलियो से फिजाओ से पूछूँ
खुशबू उड़ाती इन हवाओं से पूछूँ
मौसम मिलान का कब आएगा
कब तक मुझे वो तड़पाएगा
मेरा परदेसी पिया कब आएगा
क्या पता, क्या पता, क्या पता

बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे

मेरे तो सपनो में है उसका चेहरा
जाने कब आएगा वो बांध के सेहरा
मेरे तो सपनो में है उसका चेहरा
जाने कब आएगा वो बांध के सेहरा
बनके दुलहन मई मुस्काउंगी
सज़के साजन के घर जाऊँगी
सेज़ सजेगी कब मेहकी बहारे
तू बता, तू बता, तू बता

बुलबुल बोले अँगना मेरे
बुलबुल बोले अँगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे

पूछे मुझसे कंगना मेरे
पूछे मुझसे कंगना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे
तू कब आयेगा बता सजना मेरे


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...