lirik lagu alka yagnik & vinod rathod - प्यार तू दिल तू - pyar tu dil tu
प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना~मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना~मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
तू है मेरी साँसों में, तू है मेरे सीने में
तू है मेरी साँसों में, तू है मेरे सीने में
तेरे बिना, दिलबर, आए मज़ा ना जीने में
शाम हो या सवेरे, तू है होंठों पे मेरे
तेरे बिन अब रहा ना जाए
नींद तू, ख़्वाब तू, चैन तू
जीना~मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
जागी~जागी रहती हूँ, सोई~सोई रहती हूँ
हाँ, जागी~जागी रहती हूँ, सोई~सोई रहती हूँ
तेरे ख़यालों में खोई~खोई रहती हूँ
हाल दिल का सुनाऊँ, पास आ तो बताऊँ
कुछ कहूँ, कुछ कहा ना जाए
रूप तू, रंग तू, संग तू
जीना~मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
ना किसी की चाहत थी, ना तो कोई सपना था
चारों तरफ़ तन्हाई थी, कोई भी ना अपना था
मेरा सपना सजाया, मुझे अपना बनाया
करूँ कैसे तेरा शुक्रिया?
प्यार तू, दिल तू, जान तू
जीना~मरना साथ मैंने तेरे
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
यही है आरज़ू, यही है आरज़ू
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu سامو زين - taleaa le mein - طالع لمين - samo zaen
- lirik lagu dear rouge - garbage
- lirik lagu stevyn (hyperpop) - stuck
- lirik lagu ovi wood - pain don't leave
- lirik lagu camera picture - perfect london* (ferris wheeler’s, dallas)
- lirik lagu siwers/tomiko - to co potrafię najlepiej
- lirik lagu марний (marnyi) - триматиму (i'll keep)
- lirik lagu kardo santana - sleep alone
- lirik lagu dwa sławy - awaria
- lirik lagu paranorma - the past