
lirik lagu alka yagnik & kumar sanu - chura ke dil mera
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
उड़ा के निंदिया कहाँ तू चली?
पागल हुआ, दीवाना हुआ
पागल हुआ, दीवाना हुआ
कैसी ये दिल की लगी
चुरा के दिल तेरा, चली मैं चली
मुझे क्या पता कहाँ मैं चली
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
अभी तो लगे हैं चाहतों के मेले
अभी दिल मेरा धड़कनों से खेले
किसी मोड़ पर मैं तुमको पुकारूं
बहाना कोई बना तो ना लोगे
अगर मैं बता दूं मेरे दिल में क्या है
तुम मुझसे निगाहें चुरा तो ना लोगे?
अगर बढ़ गई है बेताबियां
कहीं मुझसे दामन छुड़ा तो ना लोगे?
कहता है दिल, धड़कते हुए
तुम सनम हमारे, हम तो तुम्हारे हुए
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
नही बेवफ़ा तुम ये मुझको खबर है
बदलती रुतों से मगर मुझको डर है
नई हसरतों की नई सेज पर तुम
नया फूल कोई सजा तो ना लोगे
वफ़ाएं तो मुझसे बहुत तुमने की है
मगर इस जहां में हसीं और भी हैं
कसम मेरी खा कर इतना बता दो
किसी और से दिल लगा तो ना लोगे
धीरे~धीरे, चोरी~चोरी, चुपके~चुपके आके मिल
टूट ना जाये प्यार भरा ये दिल
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
मंज़िल मेरी बस तू ही तू
तेरी गली मैं चली
चुरा के दिल मेरा गोरिया चली
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu lplc - barrio 2 barrio
- lirik lagu eli jacob - praise
- lirik lagu nono la grinta - intro
- lirik lagu ilysm - captain idgaf (intro)
- lirik lagu blackstone valley crew - 146
- lirik lagu watching wolves - soul dew
- lirik lagu imagination movers - ice cream truck
- lirik lagu itzy (idkyoungseo) - ‘how would’ itzy (sing nerdy by ifeye)
- lirik lagu al.divino - mafangul
- lirik lagu fawning (oakland) - again