lirik lagu alka yagnik feat. abhijeet - tum dil ki dhadkan mein (from "dhadkan")
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, तुम रहते हो
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो.
मेरी इन सांसो से कहते हो, कहते हो
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
दीवानो सा हाल हुआ, हमको उनसे प्यार हुआ
दीवानो सा हाल हुआ, हमको तो उनसे प्यार हुआ
धीरे से वोह पास आये, चुपके से इज़हार हुआ
अब ना किसीसे डरना है, संग जीना मरना है.
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
दुनिया ने ठुकराया है,
बस तुमने अपनाया है.
दिल को कितना चैन मिला,
सबने इतना सताया है
अपना है एक सपना, एक तू ही हो अपना.
सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, रहते हो
रहते हो, रहते हो
अ क्या मे ही कहता रहूगा?
और तुम कुछ भी नही कहोगी
अच्छा लगा?
रहते हो, रहते हो
सच? हा
कहते हो, कहते हो
बाहो मे आजाओ, सपनो मे खोजाओ
तुम दिल की धड़कन मे रहते हो, बस तुम रहते हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu leland - aware
- lirik lagu bexey - short sighted violence
- lirik lagu against me! - suicide bomber
- lirik lagu el trono de mexico - el último beso
- lirik lagu ellinoora - pidän sinusta juuri sellaisena kuin olet
- lirik lagu melvin carson - now i'm free
- lirik lagu sam lowe - bitty feep
- lirik lagu ayokay - kings of summer
- lirik lagu leata galloway - heartache (don't discriminate)
- lirik lagu ifgf praise - selamanya