
lirik lagu alan walker & king - story of a bird
[verse 1]
खुली आँखों से
मैंने जो सपना देखा है
वो कितना सच हुआ है
कितना अधूरा रह गया है
जाने कहाँ मंज़िल (मंज़िल)
जाने कहाँ मेरा पता है (पता है)
कभी न पूछा खुद से अबतक कितना सफर तये हुआ है?
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
[drop]
देखना है जो
देखना है जो
देखना है जो
पा ही लेगा आस्मां
देखना है जो
देखना है जो
देखना है जो
पा ही लेगा ये जहां
[verse 2]
वो फिकर छोड़ चूका है
खुद से पहली बार मिला है
खुद से पहला प्यार हुआ है
वापस न आएगा
वो पंछी मुझसा लगा तो
मैंने एक कहानी लिखी
वो खुद से तो कह न सकेगा
तो अपनी ज़ुबानी लिखी
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
[drop]
देखना है
पा ही लेगा ये जहां
[chorus]
अब देखना है
हवा में जैसे पंछी उड़ता है
हवा से मानो लढने चल पढ़ा है
पा ही लेगा आस्मां
अब देखना है
आँधियों से जो उठा धुंआ है
वो धुंए से प्यार हो गया तो
पा ही लेगा ये जहां
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu tini lin - live live live (bonus track)
- lirik lagu fro (tur) - nerden bilcen
- lirik lagu buzie - samaria
- lirik lagu zale (rou) & freakadadisk - cum produc
- lirik lagu polearm - shame
- lirik lagu lewisinadream - not a sinner
- lirik lagu maria da fé - prece
- lirik lagu eb&flow - hey siri
- lirik lagu molly nilsson - un po' più vicino al cielo
- lirik lagu letícia vitória - deus dos impossíveis