lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu akshath - rozaana

Loading...

[akshath “rozaana” के बोल]

[chorus]
मेरे सपनों को अपना बना दे
बीती यादों से रात सजा दे
है गई जो ख़ुशी, लौट आना
याद आना, रोज़ाना
मेरे अपने तो साथ यहाँ हैं
पर तेरे बिना बात कहाँ है?
खो गई ज़िंदगी, लौट आना
याद आना, रोज़ाना

[post~chorus]
याद आना, रोज़ाना
याद आना, रोज़ाना

[verse 1]
कोई ना है मिला जो समझ सका मुझे जैसे समझे तू
कोई ना खुद से कहता रहा “पर तेरे बिन क्या करूँ?”
जितने भी लम्हे आए, अब खुद से सहना है
दुनिया तो बदले जाए, अब खुद में रहना है

[pre~chorus]
दिल क्यों ये हर पल तुझे ही पुकारे
तो आओ ना, आओ ना
मुश्किल सा है ये गुज़ारा
[chorus]
मेरे सपनों को अपना बना दे
बीती यादों से रात सजा दे
है गई जो ख़ुशी, लौट आना
याद आना, रोज़ाना
मेरे अपने तो साथ यहाँ हैं
पर तेरे बिना बात कहाँ है?
खो गई ज़िंदगी, लौट आना
याद आना, रोज़ाना

[post~chorus]
hm~mm~mm~mm
hm~mm~mm~mm, mm~mm, mm~mm

[verse 2]
तुम ना हो पास मेरे जो इस बात की माफ़ी है
तुम ना होकर जितने हो, उतना भी काफ़ी है
यादों से है अब यारी, दोस्ती है ख़्वाबों से
रिश्ता तो है अब बाकी, अनकही वो बातों से

[pre~chorus]
दिल तो ये हर पल तुझे क्यों ये चाहे
तुम आओ ना, आओ ना
आसां कर दो ये गुज़ारा

[chorus]
मेरे सपनों को अपना बना दे
बीती यादों से रात सजा दे
है गई जो ख़ुशी, लौट आना (लौट आना)
याद आना, रोज़ाना
मेरे अपने तो साथ यहाँ हैं
पर तेरे बिना बात कहाँ है?
खो गई ज़िंदगी, लौट आना
याद आना, रोज़ाना
[outro]
याद आना, रोज़ाना
याद आना, रोज़ाना


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...