lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu akhil redhu - rehne de

Loading...

[akhil redhu “rehne de” के बोल]

[verse 1]
कहते हैं लोग यहाँ साथ मेरा देंगे पर
मुश्किल हो राहे, कोई मिलता नहीं
देते हैं वादे जो भी
जन्मों के जाने कैसे, एक भी साल उनसे कटता नहीं
खुशियों में साथ थे जो, नाचते मेहमान भी थे
ग़म में वो अपना भी दिखता नहीं
समझा था मैंने जिसे दिल के करीब मेरे
वो निकला साँप जो सामने से डस्ता नहीं
ये दिल का घाव है, मैं दिल में ही रहने दूंगा
खुद से ही झूठ जो कहे, उसे मैं क्या कहूंगा
अब ना शिकायतें रही, ना कोई वास्ता
वो पहले जैसी बातें अब मैं करके क्या ही करूँगा?
देखा है मैंने सारे रिश्तों में झाँक के
माँ बाप ही हैं सच्चे, बाकी रिश्ते हैं नाम के
मैं अपने रास्ते, तू देख अपना रास्ता
कोशिश करूँगा फिरसे हो ना तेरा सामना।

[chorus]
रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे
oh, i don’t need you
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे
na, na, na, na, i don’t need you
रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे
oh, i don’t need you
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे
na, na, na, na, i don’t need you
[bridge]
झूठी हैं सारे कसमें तेरी
झूठी हैं सारे कसमें तेरी
झूठी हैं सारे कसमें तेरी
झूठी हैं सारे कसमें तेरी

[verse 2]
धीरे~धीरे सीख ही रहा हूँ मैं सवर्णा
खुदसे ही उम्मीद रखना, खुदको ही ताराशना
सच कहूँ तो दिल कहे हैं अब किसी की सुन ना ना
जिन राहों ने बुलाया न, उन राहों पे फिर चलना ना
जिसपे हक़ नहीं मेरा, अब उसको क्या सुधारूं मैं
बीते कल की सोच के क्यों आज को बिगाड़ूं मैं
इतनी एहमियत क्यों दूं मैं अब किसी को कोस के
खत्म किया ये किस्सा, जा आज़ाद, तुझको छोड़ के।

[chorus]
रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे
oh, i don’t need you
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे
na, na, na, na, i don’t need you
रहने दे, रहने दे
झूठे हैं वादे तेरे
oh, i don’t need you
रहने दे, रहने दे
झूठे दिलासे तेरे
na, na, na, na, i don’t need you


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...