lirik lagu akhil redhu - intro
[akhil redhu “intro” के बोल]
[chorus]
ख़ामोशियाँ हैं दरमियाँ में, मुझसे जो अनजान हो
मैं लिख रहा वो बातें जो तुम्हारे दिल के राज़ हो
[verse 1]
ये दर्द बीते वक्त का, तुम आज मुझसे बाँट लो
अश्क बह ही जाएंगे, कोई अगर ना साथ हो
ये दर्द बीते वक्त का, तुम आज मुझसे बाँट लो
अश्क बह ही जाएंगे, कोई अगर ना साथ हो
मैं भर रहा उड़ान, मेरे साथ तू भी आ कभी
आसमाँ में सरहदें नहीं, तू दिल लगा वही
समझ गया था पहले ही, बस आज तक कहा नहीं
ज़मीन पे परिंदों की, किसी को भी परवाह नहीं
समझ गया था पहले ही, बस आज तक कहा नहीं
ज़मीन पे परिंदों की, किसी को भी परवाह नहीं
[verse 2]
ये दुनिया रंगमंच, घुंघरू मेरे पैरों में
समझना चाहूं तुमको, पर मैं उलझा हूँ किरदारों में
ये दुनिया रंगमंच, सबकी मैं निगाहों में
“बदलना चाहूं खुदको” ये मैं कह रहा इशारों में
ये दुनिया रंगमंच, घुंघरू मेरे पैरों में
समझना चाहूं तुमको, पर मैं उलझा हूँ किरदारों में
ये दुनिया रंगमंच, सबकी मैं निगाहों में
“बदलना चाहूं खुदको” ये मैं कह रहा इशारों में
[chorus]
ख़ामोशियाँ हैं दरमियाँ में, मुझसे जो अनजान हो
मैं लिख रहा वो बातें जो तुम्हारे दिल के राज़ हो
ख़ामोशियाँ हैं दरमियाँ में, मुझसे जो अनजान हो
मैं लिख रहा वो बातें जो तुम्हारे दिल के राज़ हो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu zaybang - ashton kutcher
- lirik lagu samir shrestha - timiley
- lirik lagu max klot - floor love
- lirik lagu kjaye$ - bouncy freestyle
- lirik lagu amuly, idk & rava - brb
- lirik lagu jake hole - i'm straight (i'm lyin')
- lirik lagu gonoodle, the champs & super rufus - i love soccer
- lirik lagu jon english - straight ahead
- lirik lagu kevin amf - rich kid
- lirik lagu nuhat - immer noch