lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu akhil redhu - haseen mashooq

Loading...

[akhil redhu “haseen mashooq” के बोल]

[verse 1]
जो मुझमें दिख रहा, वो तेरा अक्स
जो मैं गवा चुका, वो मेरा वक्त
हा, मैं खामोश हूँ, हुआ ना अर्ज़
तू जा चुका मगर, बचा ये दर्द
ये दिन निकल गया, मगर वो बाकी रात है
मैं आगे बढ़ गया, मगर हाँ तेरी आस है
ज़माना पूछता के “ऐसा क्या हुआ हाशर?”
जो बीते घाव पे बिखर गया, जो काच है

[pre~chorus]
माशूक तू हसीन है, मगर नहीं क़रीब है
मेरी ज़िंदगी में रंग नहीं, तेरी शामें सब रंगीन हैं

[chorus]
माशूक तू हसीन, कभी तो दिल से बात कर
कैसे गुरूर? कभी तो आँखें चार कर
हालात पर, हंस ना मेरे जान कर
तू अप्सरा जहाँ की, मेरे पास बस ज़मीन है
माशूक तू हसीन है, मगर नहीं क़रीब है
मेरी ज़िंदगी में रंग नहीं, तेरी शामें सब रंगीन हैं
माशूक तू हसीन है, माशूक तू
माशूक तू हसीन है, माशूक तू
[verse 2]
हा, बन के ताज़दारी, मैने हार मानी
बना के शायरी में लिख चुका मैं बातें सारी
वो शख्स जा चुका है, बोलकर कि थी खता
मगर ये डर तो मुझमें आज घर बना चुका है ना बेवजह
मैं करता शक हूँ, चेहरों पे जब अपनों पे यक़ीन ना
तो कैसे होगा गैरों पे?
ये दुनिया रंगमंच, घुंघरू मेरे पैरों में
समझना चाहूं तुमको पर मैं उलझा हूँ किरदारों में
हा, शहरों में ये शोर कैसा आज का?
खामोश है ये दिल मेरा, सेहमा रहा मैं साल भर
याद कर, ऐसे ना अनजान बन
जो छोड़ना ही था तो क्यों कहा के मुझसे प्यार कर?
तेरी वजह से सारे रिश्ते अब हैं खाक लगे
ये वादे करने वाले लोग अब नादान लगते
कहना आसान है कि आगे बढ़ जा, भूल सब
पर ऐसी चोट को भुलाने में भी साल लगते

[verse 3]
मुझसे समझना है तो समझ ये शब्द
मैं तुमसा शौकीन नहीं, है मुझमें फर्क
बुरा मैं सोचता नहीं, कोई हो शख़्स
मैं खुशियाँ बाँट अपनी, बहादु आँसू
जो थामता था हाथ, आज वो लाचार है
बाज़ारों में लगा ना, उसका कुछ भी धाम है
जहां दो दिन के रिश्ते रह गए हैं आज कल
वहाँ दिल आशिक़ों को दे रहा सलाम है
ये दिल मेरा अज़ीज़ है, ना खेलने की चीज़ है
तुझको गाड़ियों का शौक, हाँ, पर बंदा ये फ़क़ीर है
[chorus]
माशूक तू हसीन, कभी तो दिल से बात कर
कैसे गुरूर? कभी तो आँखें चार कर
हालात पर, हस ना मेरे जान कर
तू अप्सरा जहाँ की, मेरे पास बस ज़मीन है
माशूक तू हसीन है, मगर नहीं क़रीब है
मेरी ज़िंदगी में रंग नहीं, तेरी शामें सब रंगीन हैं
माशूक तू हसीन है, माशूक तू
माशूक तू हसीन है, माशूक तू


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...