lirik lagu aishwarya anand & bharat kamal - tum prem ho
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[verse 1]
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ, राधे
हूँ मैं जहाँ, तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ
[pre~chorus 1]
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
मुझमें धड़कती हो तुम्हीं
तुम दूर मुझसे हो कहाँ?
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मनमीत हो, राधे, मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[verse 2]
परमात्मा का स्पर्श हो, राधे
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित हृदय का हर्ष हो
[pre~chorus 2]
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो
[chorus]
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी भावना की तुम, राधे, जीत हो
तुम प्रेम हो, तुम प्रीत हो
मेरी बाँसुरी का गीत हो
[hook]
नटनागर, मोहन, गिरिधारी
नटनागर, मोहन, गिरिधारी
राधारानी बाट तके तिहारी
राधारानी बाट तके तिहारी
[outro]
राधा~कृष्णा, राधा~कृष्णा
राधा~कृष्णा, राधा~कृष्णा
राधा~कृष्णा, राधा~कृष्णा
राधा~कृष्णा
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu turtlenecked - say yesss
- lirik lagu kevin gates - trap girl remixed
- lirik lagu barnaby bright - home
- lirik lagu rich homie quan, young thug - tell em
- lirik lagu steve mason - words in my head (mixed)
- lirik lagu jon keith - on the radar freestyle
- lirik lagu edevaldo - o seu amor
- lirik lagu kalupto - toulon (demo)
- lirik lagu bas∑ pur∑ - 4th of the year (xellirks x. setirips ecin & sretsnom yracs)
- lirik lagu savage toddy - audimat