lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu acorn wolve - junoon

Loading...

मुझे जरूरत नहीं अब किसी की भी
मुझको जूनून . .
तेरा जूनून . .
तू ही सकूं . .
तू ही सकूं . .

खुशबू वो है जो बिन सूंघने पर भी साँसो में
घुलती चली जाती है
तेरी खुशबु महकती हकीकत में वैसे ही
जैसे सुगंध छाती है
दिन ये ढलेगा नहीं ग़र तू मिलेगा नहीं
कहदे तो सूरज जगह से भी हिलेगा नहीं
क्योकि है तू . .
मेरा जूनून . .

मुझे जरूरत नहीं अब किसी की भी
मुझको जूनून . .
तेरा जूनून . .
तू ही सकूं . .
तू ही सकूं . .

तेरे बिन ग़र जो हो एक घडी यह जहां
होश मेरा बचेगा नहीं
चाँद भी तारे भी होंगे हर दम यहाँ
पर ये मन न लगेगा कही

दिल भी हसेगा नहीं, कुछ भी जचेगा नहीं
हीरे~मोती से भी, जिस्म सजेगा नहीं
क्योकि है तू . .
मेरा जूनून . .

मुझे जरूरत नहीं अब किसी की भी
मुझको जूनून . .
तेरा जूनून . .
तू ही सकूं . .
तू ही सकूं . .


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...