
lirik lagu abhinav bhatt - bhole bam
मान जा रे पापों का घड़ा है चरम पे
फल तुझे है चाहिए निर्भर है कर्म पर
स्वर्ग या नरक मिलन बाद तेरे मरण के
भांग पी के आजा तू भोले की शरण के
भोले का नाम ले बोल भोले हर हर
नाम ले शिव का आशीर्वाद तेरे सर पर
बहुत सी कठिनाइयां थी पहले मेरे जीवन में
कठिनाइयां हरने वाले बाबा के हूं दर पर
लालची यह दुनिया सारी हो रही बीमारी
इनको फर्क नहीं पड़ता यह है अत्याचारी
एक ही उद्देश्य है अब मेरे जीवन में
दर्शन दो भोले करके नंदी की सवारी
भांग धतूरा सेवन और कर शिव का स्मरण
धन्य होगा तेरे शरीर का हर गण
इस शरीर के दो भाग हैं जीवन और मरण
अन्य जनों को छोड़ खुद तो देख ले दर्पण
जब आएगा सावन और यह गूंजेगा गगन
जब चारों और बहरी होगी शीघ्र पवन
जब सारे देवता करें महादेव को नमन
तो शिव तांडव करके खोलें अपनी तीसरी नयन
त्रासदी का दृश्य देखेगा यह पूरा जग
कर्म करो घमंड नहीं समझते नहीं है सब
जितने भी पाप करो जन्म से मृत्यु तक
बात मेरी यह मान लो वह देख रहा है सब
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu rae (nyc) - this luv
- lirik lagu core nelson - waiting for the good times
- lirik lagu young gamma ft. einartur - waterfall
- lirik lagu teothelostboy - lay you down
- lirik lagu virtual guap - sig sauer
- lirik lagu abra cadabra - red bottoms
- lirik lagu brotherkenzie - everything that happened*
- lirik lagu ted nugent - she's gone
- lirik lagu sofia zarzuela - afterprom
- lirik lagu cryjaxx - no authority