lirik lagu abhijeet - yaad piya ki aaye
याद पिया की आए
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
याद पिया की आए
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया (ये दुख सहा)
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया (ना जाए, हाय)
तुम वही हो, मेरी जाँ हो
वादा किया था, मेरी रहोगी
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
बली उमारिया…
तारों की झिलमिल चाँदनी रातें
लबों से लबों की वही मुलाक़ातें
सदियों से है पुरानी तेरी~मेरी कहानी
याद करो तुम, सजना, तू है मेरी ज़िंदगानी
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हमको जो मिला, यादों में बस गया
बाली उमरिया, सूनी रे जजरिया
जोबन बीतो जाए, हाय, राम
कितने क़रीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फ़ें सँवारी, बाँहों ने थामे
बाली उमारिया…
कितने क़रीब थे सर्द हवा में
ज़ूल्फ़ें सँवारी, बाँहों ने थामे
मुझसे रुठना तेरा, फिर से मेरा मनाना
याद करो तुम, सजना, मुझमें तेरा समाना
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
तुम वही हो, मेरी जाँ हो
वादा किया था, मेरी रहोगी
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
हमने तुमको जो दिया, तुमने भुला दिया
तुमसे हुमको जो मिला, यादों में बस गया
कैसा था वो वादा, कैसे निभा रही हो?
तेरे बिन कैसे रहूँ मैं? क्यूँ दूर जा रही हो?
याद पिया की आए
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu iveyy’s lullaby - withoutt uu ˂/3
- lirik lagu krysmelon - teen wolf
- lirik lagu ridon roger - indizi
- lirik lagu goodbye soundscape - god in disguise
- lirik lagu 742fk - dé braw
- lirik lagu rose villain - milano almeno tu
- lirik lagu shyboiitobii - dillis
- lirik lagu kevin atwater - i'm not the love of ur life
- lirik lagu w4xp3n - гермиона (hermione)
- lirik lagu hassan maddiy - hassan maddiy - حساب تاني/another penalty حسن ماضي