lirik lagu abhijeet - tu meri chahat hai
[chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
[chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
[verse 1]
साँसों में बसा लूँ मैं तुझे
आँखों में छुपा लूँ
तू जो कभी आए पास तो
सीने से लगा लूँ
[pre~chorus]
माने ना मेरा दिल
मैं क्या करूँ? क्या करूँ? क्या करूँ?
[chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
[verse 2]
मेरा दिल पुकारे, “आ भी जा”
मेरा दिल पुकारे
कहते हैं नज़ारे, “जान~ए~जाँ”
कहते हैं नज़ारे
[pre~chorus]
जो भी है, तू ही है
ओ दिलरूबा, दिलरूबा, दिलरूबा
[chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है नादान है तू
[chorus]
तू मेरी चाहत है, तू मेरी क़िस्मत है
क्यूँ मेरे प्यार से अंजान, मेरी जान है तू
तू बड़ी भोली है, मासूम है, नादान है तू
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu blue diner. - bearings
- lirik lagu амплфорт (ampleforth) - быть (to be)
- lirik lagu haishen - leviathan
- lirik lagu koozy - paru ziomów
- lirik lagu dr donk - new drug
- lirik lagu dj jeff duran - the outlier
- lirik lagu gleason - 2 years
- lirik lagu juno falls - slowly fizzy
- lirik lagu junsixteen - angimi
- lirik lagu lusi7896 - duolingo