lirik.web.id
a b c d e f g h i j k l m n o p q r s t u v w x y z 0 1 2 3 4 5 6 7 8 9 #

lirik lagu abhijeet sawant - lafzon mein

Loading...

लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ
लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ

बिन कह भी रह ना सकूँ

नशा ही नशा रात दिन है
ना पूछो ये कैसा प्यार है
लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ

हल्की सी बरसात में
पहली मुलाकात में
पहली बार में
दिल को मेरे ले गयी
चाहत के इक़रार में
अंजाना गम दे गयी
आई जब सामने
जाने क्या वो कर गयी
पागल मुझको कर गयी
जानेमन जानेजाँ

नाजाने क्या बात हैं
लगे की दिन में रात हैं
नाजाने क्या बात हैं
लगे की दिन में रात हैं

नयी हैं सुबह तो नयी शाम
अजब सा ये कैसा प्यार हैं
लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ

मेरा दिल, मेरी जान
मैं यहाँ, तू है कहाँ
मैं देखु मुड़के जिधर
आए मुझे तू नज़र
कहती है चाहते
दीवाना मैं हो गया
तेरी चाहत में सनम
ना जाने कब खो गया
यह कैसा है असर
मुझको ना इतनी खबर
कब जागा कब सो गया
जानेमन जानेजाँ

लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ
लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ

नशा ही नशा रात दिन है
ना पूछो ये कैसा प्यार है

लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ
लफ़्ज़ों में कह ना सकूँ
बिन कह भी रह ना सकूँ


Lirik lagu lainnya:

LIRIK YANG LAGI HITS MINGGU INI

Loading...