
lirik lagu abhijeet & alka yagnik - main agar samne
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
तुम अगर सामने आ भी जाया करो
लाज़मी है कि मैं तुमसे पर्दा करूँ
सताने के, मनाने के, ये दिन हैं आज़माने के
ज़रा समझ करो, दिलबर, तुम्हें मेरी क़सम
यही मेरी है मज़बूरी, सही जाए न अब दूरी
मेरा क्या हाल है, कैसे बताऊँ मैं, सनम?
ज़मीं होगी, गगन होगा
तेरा~मेरी मिलन होगा
मैं अगर तुमसे नज़रें मिलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
मैं दुनिया से चला जाऊँ, कभी न लौट के आऊँ
करोगी क्या अकेले तुम? बताओ, दिलरुबा।
मैं रब से छिन लाऊँगी, तुझे अपना बनाऊँगी
चलेगी साँस जब तक, ये न होंगे हम जुदा।
ना अपनी ये क़सम टूटे
जो रब रूठे तो रब रूठे
मैं अगर तुमको मिलने बुलाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
अपनी शादी के दिन अब नहीं दूर हैं
मैं भी तड़पा करूँ, तुम भी तड़पा करो
बड़ी मुश्किल है, ये मेरा दिल है
तुम ही कहो, कैसे मैं चुप रहूँ?
मैं अगर सामने आ भी जाया करूँ
लाज़मी है कि तुम मुझसे पर्दा करो
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu katie malco - new song 3*
- lirik lagu bengü beker - vaktimiz dar sevgilim
- lirik lagu lola lopes - conversa
- lirik lagu cara dechurch - the chaser
- lirik lagu jubyphonic - confessions of a rotten girl
- lirik lagu pressgang mutiny - southern ladies / walkalong, miss susiana brown
- lirik lagu kyle stibbs - at merchants crossing
- lirik lagu vincint - you
- lirik lagu marchfourth marching band - ninth ward calling
- lirik lagu petr novák & george & beatovens - dej mi čas