lirik lagu abhijay sharma - noor
[abhijay sharma “noor” के बोल]
[intro]
कैसे करूँ बयाँ?
कैसे करूँ बयाँ?
[verse 1]
तेरी बातें नर्म हवा~सी छू जाती हैं (छू जाती हैं)
मेरे दिल की कहानियाँ लिख जाती हैं (लिख जाती हैं)
[pre~chorus]
तेरा हाथ थाम के लगता जैसे रूबरू मैं ख़ुदा से (ख़ुदा से)
हाँ, अब ना ख़ुद का मैं रहा
[chorus]
बस इतनी दुआ मेरी रूह भी तेरी रूह से मिल जाए
आँखों में मेरे चेहरे का तेरे नूर रह जाए
बस इतनी दुआ मेरी रूह भी तेरी रूह से मिल जाए
आँखों में मेरे चेहरे का तेरे नूर रह जाए
[verse 2]
ये इश्क़ होता उन लम्हों में, जहाँ लफ़्ज़ होते ख़तम
ये इश्क़ होता उन रंगों में जिन में है रंग गए हम
ये जनम ना है काफ़ी, साजना
हर जनम बस मैं तुझको ढूँढता
[pre~chorus]
तेरा हाथ थाम के लगता जैसे रूबरू मैं ख़ुदा से (ख़ुदा से)
हाँ, अब ना ख़ुद का मैं रहा
[chorus]
(बस इतनी दुआ मेरी रूह भी तेरी रूह से मिल जाए)
(आँखों में मेरे चेहरे का तेरे नूर रह जाए)
बस इतनी दुआ मेरी रूह भी तेरी रूह से मिल जाए
आँखों में मेरे चेहरे का तेरे नूर रह जाए
[outro]
ओ, बेलियाँ (बस इतनी दुआ मेरी रूह भी तेरी रूह से मिल जाए)
बेलियाँ, बेलियाँ, बेलियाँ (आँखों में मेरे चेहरे का तेरे नूर रह जाए)
बेलियाँ (बस इतनी दुआ मेरी रूह भी तेरी रूह से मिल जाए)
बेलियाँ, बेलियाँ (आँखों में मेरे चेहरे का तेरे नूर रह जाए)
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu raw season & azadbanlieue - clase azul
- lirik lagu utano pandora - tides
- lirik lagu parrotfish - this economy
- lirik lagu skyleowo - katana
- lirik lagu kitanaine kikoe - лопата (lopata) (cover)
- lirik lagu jennifer lopez - if you had my love (slowed downtown)
- lirik lagu kuntry bowy - peace and love
- lirik lagu ad€ll 2000 - checks
- lirik lagu julian drive - extremes
- lirik lagu viva elástico - instantáneo