lirik lagu abhay jodhpurkar - maange manzooriyan
दिल की दालान में हैं छोटी~छोटी सी खिड़कियाँ
झाँकती हैं जिसमें दो पगली सी अखियाँ
टेढ़े~मेढ़े अखरों में लिखती हैं ये अर्ज़ियाँ
प्यार की बोली में मीठी~मीठी सी बतियाँ
तेरी~मेरी साँसो की रेशमी सी ये डोरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, माँगें मंज़ूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, मंज़ूरियाँ तेरी~मेरी
मेरे कमरे में आहटें तेरी महसूस होती हैं
ख़यालों की मसहरी पे तू मेरे साथ होती है
एक हथेली तेरी हो, एक हथेली मेरी हो
दोनो की लकीरों की मन्नतें भी पूरी हों
तेरे~मेरे बीच की दो क़दम की ये दूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, माँगें मंज़ूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, मंज़ूरियाँ तेरी~मेरी
दिल की दालान में हैं छोटी~छोटी सी खिड़कियाँ
झाँकती हैं जिसमें दो पगली सी अखियाँ
टेढ़े~मेढ़े अखरों में लिखती हैं ये अर्ज़ियाँ
बार~बार आ रही मीठी हिचकियाँ
तेरी~मेरी साँसो की रेशमी सी ये डोरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, माँगें मंज़ूरियाँ
माँगें मंज़ूरियाँ, मंज़ूरियाँ तेरी~मेरी
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu eskid - can't stop thinking (about you)
- lirik lagu black polish - bugs
- lirik lagu project 86 - the ex and the why
- lirik lagu israel & rodolffo - não pise
- lirik lagu n.o.e. (grc) - ξύπνα (xypna)
- lirik lagu jeff harnar - johnny's song
- lirik lagu boduf songs - two across the mouth
- lirik lagu lil scottie - la
- lirik lagu dadaroma - クワイエットレッド (quiet red)
- lirik lagu inesnation - city of angels