lirik lagu abdul hannan - khushnaseebi
[intro]
हसी ये तेरी है मेरी
बसी है ऐसे मेरे दिल में जैसे धूप, सर्द में पड़े
मिल गया जो है मुझे ये साथी
सोचता हूँ ज़माने से कहाँ थी
क्यों ना सुने ये मेरी तू?
जान ने लगे तुम्हे
[chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा हैi
[verse]
नयी लहर है पर है नयी सुबह ये
ज़िंदगी में की तू वजाह है
हाँ मानता मैं हूँ
मन था मेरा तितलियों के जैसा
छा गया जो है जादू तेरा कैसा
दिल की तार यूँ बजे बार~बार मेरे
क्या बताऊँ मैं तुम्हे?
[chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा है
[bridge]
ख़्वाब सा ना जाने क्यों लगे
राबता तुमही से जोड़ लें
कर ले क़बूल मेरा
बन गया तू मेरा आशना
[chorus]
क्यों ना माने के हर पल दिल तेरे लिए धड़कता है
आज़माले इन आँखों में तो बस तेरा ही चेहरा है
[outro]
आज़मा के तो देख ज़रा!
Lirik lagu lainnya:
- lirik lagu cardinals (ire) - unreal
- lirik lagu rockheads - hajar janma
- lirik lagu skrilla - on the radar freestyle part 2 (beat 2)
- lirik lagu don mclean - eventually
- lirik lagu wolfram & josh ludlow - yoyo disco (purple disco machine remix)
- lirik lagu jackzebra - 玩不起这命 (i can't afford this life)
- lirik lagu r!r!riot (china) - over u
- lirik lagu rodrigo lins - morena marrenta
- lirik lagu creed - higher (radio edit / remastered 2024)
- lirik lagu 平井大 (hiraidai) - to the beach